Friday, September 17, 2010

Update

The secretary of B. Muthuraman said that Muthuraman Sir is willing to end this sine die up. But, he added that Muthuraman sir hasn't got any email yet from the students' side. So let us start mailing muthuraman sir. Download the application from the following link and send it to -
  • muthuraman@tatasteel.com

  • stair666case@gmail.com

    Click here to download the application to be sent to Muthuraman Sir
  • 3 comments:

    1. Hi to all those who have started this thread.I am Sukirti Panigrahi from 2k5 Batch(2005-2009).I dont know what is the exact matter as I did not witness any thing.But being a fresh alumni I would like to focus on the some important lessons that I have learnt thorugh my NIT Days.I would like all of you to go through this once.
      1. I would like to suggest you that,please take the helps from only "Good & Principled teachers" and find a way to throw all these unwanted substances from our college.As in house clearing is most required other than any thing else.
      2. Once again I am requesting to all those students who are taking helps from those professors,who are themselves unfit for position of teacher in an NIT(Not by qualification but by their activities).They are unfit so they will try to make you unfit.But remember you are all cleared AIEEE and came to this college only by MERIT nothing else.So second suggestion try to locate those teachers and professors and boycott them.Try to question about new teacher recruitment to BOG(Board of Governance).
      3. Third suggestion would be try to make a change by some way so that your enemies could not able attack you back.Now you will ask me what is the way,the simple answer lies in the word "ALUMNI".Just remember this word and try to spread the power of this word.

      ALUMNI Means "ALl United Makes Nothing Impossible"

      Sorry I may have given you lot of fundas but we saw the changes I saw the changes and I hope you will see the changes.
      I know who all are the culprits and you know who are the culprits ,lets try to fight with them.

      And Last piece of advise don't flood our Ministers' mail boxes as they are busy in some other reservation policy so that they can ruin the country for another 5 years.



      Thanks ,
      Sukirti Panigrahi
      2K5 batch,NIT Jamshedpur
      sukirtipanigrahI@hotmail.com

      ReplyDelete
    2. एन आई टी जमशेदपुर १२-०९-२०१० को छात्रों ने निदेशक के निवास पर पथराव किया. इस पर बिचार किया जाना बहुत जरुरी है यह हुआ क्यों?
      यहाँ हमलोग एड्मिसन लेने आते है. पता नहीं किस होस्टल में जाना है. पता करके जाने पर सामान के साथ बाहर खड़ा रहिये. फॉर्म भरायगा. रूम मिलेगा. किसी को कहा जायेगा आप लोकल है रूम नहीं मिलेगा. यहीं से शुरू हो जाती है अब्यव्स्था. कभी पानी आएगा कभी नहीं आएगा. बिजली कभी रहेगी कभी नहीं रहेगी. होस्टल का फी जमा करने के लिए कहाँ जाना है पता नहीं. बीमार होने पर डाक्टर नहीं. क्लाश जाने पर पीने का पानी नहीं. पेशाबखाना नहीं. लैब में कभी बिजली है तो कभी नहीं है. मशीन है तो चलाने वाला नहीं. लाखों का मशीन खरीदाने के बाद खुला ही नहीं. क्लाश रूम में कोई सफाई नहीं. पूरा धुल से भरा हुआ. पंखा है चलता नहीं है. बती है जलता नहीं है. गाय और कुत्ता तो कभी भी कहीं भी आ जा सकता है बिना रोक टोक. कभी कुत्ता किसी को काट लेता है तो कभी बिल्ली किसी को काट लेता है. इन्टरनेट है लेकिन हमेसा चलता नहीं है. चलता है तो स्पीड नहीं. दो महिना क्लाश चलने के बाद बिषय बदल जाता है. हर पंद्रह दिन में रूटीन बदल जाता है. परिक्छा के चार महीने बाद तक न तो रिजल्ट निकला है और न रजिस्ट्रेशन हुआ है. परिक्छा में बैठने के बाद पता चलता है कि प्रश्न बाहर से आया है. किसी ब्रांच के लड़के को १० अंक में पास कर दिया जाता है किसी को १५ में किसी को २० में. लड़कियों को टीचिंग एसाईग्न्मेंट का नंबर मिलता है लड़कों को नहीं मिलता है.

      ReplyDelete
    3. प्रोफेषर रजनीश श्रीवास्तव के दो साल के कार्य काल में वे शायद ही एक साल संसथान में रहे होंगे. कहाँ रहते है पता नहीं? उनके जाने का कोई नोटिस नहीं आता है. उनके अनुपस्थिति में कौन निदेशक प्रभारी रहते है पता नहीं रहता है. उनके आने का कोई सुचना नहीं रहता है. उनके कार्य काल में दो छात्रों ने आत्म हत्या कि, दो छात्र बिधुत झटके से मारे गए. कोलेज कैम्पस में छात्रों का दुर्घटना आम बात है. दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस रहते हुए नहीं मिलता है. डाक्टर का तो सवाल ही नहीं है. उनके साथ रहने वाले शिक्छक क्लाश में छात्र को डस्तर से मारते हैं . छात्र का सर फूटता है शिक्छक को कुछ नहीं होता है. छात्रावास में घुस कर पुलिस रात में रूम खुलवा खुलवा कर छात्रों को पिटता है कहीं शिकायत दर्ज नहीं होती है. पुलिस आ कर छात्रावास से छात्र को उठा कर ले जाता है दो चार घंटे थाना में बैठा कर प्रताड़ित करता है. कहीं सुनवाई नहीं होती है. कभी लेपटोप चोरी हो जाता है कभी मोबाईल. छात्र, शिक्छक के साथ मिल कर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित करते है उसे बंद करने का प्रयास किया जाता है. पुस्तकालय में काम का पुस्तक मिलता नहीं है. जर्नल तो है ही नहीं. डिजिटल लाइब्रेरी है चलता नहीं है. सॉफ्टवेर ख़रीदे गए उपयोग ही नहीं होता है. एंटी वाइरस है ही नहीं. अब्यव्स्था ही अब्यव्स्था.

      ReplyDelete